Download West Bengal Madhyamik Class 10th Hindi Solved Question Paper PDF 2024.
Hello Students, Welcome to our website My Solution Paper.
Are you searching for the West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) Class 10th 2024 Hindi Question Paper? If you want to know about the West Bengal Madhyamik Hindi Question Paper 2024, then in today's post we have discussed what was asked in West Bengal Madhyamik Hindi Question Paper 2024. I have told below.
You read this post from beginning to end, after that you will get to know about West Bengal Madhyamik Hindi Question Paper 2024.
West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) Madhyamik Class 10th Hindi Question Paper 2024 Overview.
Name of the examination | West Bengal Class 10th Exam |
Board | West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) |
Subject Name | Hindi |
Full Marks | 90 Marks |
Year | 2024 |
Paper Language | Hindi |
If you want to know about the West Bengal Madhyamik 2024 Previous Year Question Paper for any other subject then you can visit our website. All the question papers of WBBSE Class 10th 2024 are available on our website, if you want you can download all the question papers from our website for free.
Also, Read & Download This Question Paper :
1) Download West Bengal Madhyamik Class 10th All Subjects (Bengali Version) Question Paper PDF 2022
2) Download West Bengal Madhyamik Class 10th All Subjects (English Version) Question Paper PDF 2022
Here is the West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) Madhyamik Class 10th Hindi 2024 Question Paper.
HINDI
First Language
Time: Three Hours Fifteen Minutes
First Fifteen Minutes for Reading the Question Paper Only
Full Marks: 90 — For Regular Candidates
100 — For External Candidates
Special Credit will be given for answers which are brief and to the point.
Marks will be deducted for spelling mistakes, untidiness, and bad handwriting
1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए:
1x17 = 17
i) बंगाली सा लगने वाले कस्टम अधिकारी का नाम था
(क) अनिल कुमार गुप्त
(ख) सुनील कुमार गुप्त
(ग) सुनील दास गुप्त
(घ) अनिल दास गुप्त
ii) लहना सिंह किसके यहाँ आया था?
(क) नाना
(ख) चाचा
(ग) मामा
(घ) दादा
iii) “नन्हा संगीतकार" कहानी के कहानीकार का क्या नाम है ?
(क) नारायण वेंकट रमन
(ख) नारायण माझी
(ग) सुब्बा नारायण राव
(घ) कावुटूरि वेंकट नारायण राव
iv) "आत्मत्राण" कविता में कवि किस पर जय करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है?
(क) क्रोध
(ख) दुख
(ग) भय
(घ) अहंकार
v) सुबह-सुबह ट्राजिस्टर में क्या बजने लगा ?
(क) गीत
(ख) राष्ट्रगान
(ग) गज़ल
(घ) भजन
vi) "नीड़ का निर्माण फिर-फिर" किस प्रकार की कविता है ?
(क) आशावादी
(ख) निराशावादी
(ग) भ्रातिमूलक
(घ) भाग्यवादी
vii) बिस्मिल्ला खाँ साहब के बचपन का नाम क्या था ?
(क) अमीरुद्दीन
(ख) नशीरुद्दीन
(ग) बशीरुद्दीन
(घ) बुराहानुद्दीन
viii) बृहत्संहिता के रचनाकार है
(क) विष्णु गुप्त
(ख) गुणाकर मुले
(ग) वराहमिहिर
(घ) पाणिन
ix) बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम था
(क) अलीबख्श
(ख) पैगम्बर बख्श खाँ
(ग) सादिक हुसैन
(घ) शम्सुह्दीन
x) 'समास' के कितने भेद होते हैं ?
(क) तीन
(ख) पाँच
(ग) चार
(घ) छह
xi) जिस समास में अन्य अर्थ की प्रधानता हो उसे कहते हैं
(क) बहुब्रीहि समास
(ख) तत्पुरुष समास
(ग) द्विगु समास
(घ) कर्मधारय समास
xii) अपादान कारक की विभक्ति क्या है ?
(क) ने
(ख) के लिए
(ग) से
(घ) को
xiii) ‘मैं पेंसिल से चित्र बनाता हूँ।' इस वाक्य में 'से' किस कारक का चिन्ह है?
(क) अपादान कारक
(ख) सम्प्रदान कारक
(ग) करण कारक
(घ) अधिकरण कारक
xiv) "मेरे द्वारा गाना गाया गया।" इस वाक्य में वाच्य का कौन-सा रूप है ?
(क) भाववाच्य
(ख) कर्मवाच्य
(ग) कर्तृवाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
xv) "विजया पत्र लिखती है।" इस वाक्य में कौन-सा वाच्य है ?
(क) भाववाच्य
(ख) कलवाचा
(ग) कर्मवाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
xvi) जिसमें सामासिक पद का पूर्वपद गौण और उत्तरपद प्रधान होता है, उसे कहते हैं
(क) द्विगु समास
(ख) तत्पुरुष समास
(गा) कर्मधारय समास
(घ) इन्द्र समास
xvii) “परिश्रमी छात्र अवश्य सफल होंगे।" यह वाक्य है
(क) संयुक्त वाक्य
(ख) सरल वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
xvii) “परिश्रमी छात्र अवश्य सफल होंगे।" यह वाक्य है
(क) संयुक्त वाक्य नन
(ख) सरल वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से किन्हीं उन्नीस प्रश्नोंक के उत्तर दीजिए (अनधिक 20 शब्दों में) :
1x19=19
i) रंगय्या जलते घर में क्यों कूद गया ?
उत्तर: रंगय्या जलते घर में मास्टर जी के चप्पल बचाने के लिए आप में कूद गया।
ii) हेनरिक कहाँ पैदा हुआ था ?
उत्तर: हेनरिक पोलैण्ड में पैदा हुआ था।
iii) लहना सिंह फौज़ में किस पद पर था ?
उत्तर: लहना सिंह फौज में जमादार के पद पर था।
iv) "तैरी कुड़माई हो गई" यह किसका कथन है ?
उत्तर: "तैरी कुड़माई हो गई" यह कथन लहना सिंह का था।
v) "लाहौर बहुत याद आता है" किसे लाहौर बहुत याद आता है?
उत्तर: सिख बीवी को लाहौर बहुत याद आता है।
vi) किसके बिना संशय की गाँठ नहीं छुटती?
उत्तर: राम के बिना संशय की गाँठ नहीं छुटती।
vii) नौरंगिया ने क्या गिरवी रखा था?
उत्तर: नौरंगिया ने गहना गिरवी रखा था।
viii) रामदास क्यों उदास था?
उत्तर: रामदास को बता दिया गया था कि उसकी हत्या होने वाली है।
ix) "आत्मत्राण" गीत में कवि ने किस चीज़ की प्रार्थना की है?
उत्तर: हताश और निराश नहीं होना चाहिए बल्कि निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
x) "नीड़ का निर्माण फिर-फिर" का आशय स्पष्ट कीजिए।
उत्तर: कवि ने कविता द्वारा जीवन की कठिनाइयों से लड़ने और सब कुछ नष्ट हो जाने पर भी फिर से नए निर्माण की प्रेरणा दी है।
xi) धूमकेतु क्या है?
उत्तर: धूमकेतु सौर-परिवार का एक सदस्य है जो पृथ्वी से कभी-कभी दिखाई देता है। इसे पुच्छल तारा भी कहते हैं।
xii) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेन्सी ने हेली के धूमकेतु के पास किस यान को भेजा?
उत्तर: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेन्सी ने हेली के धूमकेतु के पास जोतो यान को भेजा।
xiii) बिस्मिल्ला खाँ साहब किस लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: बिस्मिल्ला खाँ साहब शहनाई के लिए प्रसिद्ध है।
xiv) "बिस्मिल्ला खाँ" बचपन में किन गायिका बहनों से प्रभावित हुए थे?
उत्तर: बिस्मिल्ला खाँ बचपन में रसूलन बाई और बतूलन बाई गायिका बहनों से प्रभावित हुए थे।
xv) संयुक्त वाक्य किसे कहते हैं?
उत्तर: जिस वाक्य में दो या दो से अधिक स्वतंत्र या मुख्य उपवाक्य समानाधिकरण योजक से जुड़े हों, वह संयुक्त वाक्य कहलाता है।
xvi) अपादान कारक की परिभाषा लिखिए।
उत्तर: संज्ञा के जिस रूप से एक वस्तु का दूसरी से अलग होना पाया जाए वह अपादान कारक कहलाता है।
xvii) किसी एक सामासिक पद का विग्रह कीजिए और समास का नाम लिखिए: बेलगाम, पीताम्बर।
उत्तर: पीताम्बर शब्द का समास विग्रह ‘पीत है अम्बर जिसका’ अर्थात् ‘कृष्ण’ होगा। पीताम्बर शब्द में बहुब्रीहि समास है।
बेलगाम शब्द का समास विग्रह है, बिना लगाम के। बेलगाम में अव्ययीभाव समास है।
xviii) "महेश गीता पढ़ता है।" इस वाक्य को भाववाच्य में परिवर्तित कीजिए ।
उत्तर: महेश के द्वारा गीता पढ़ी जाती है।
xix) "हर तरह के संकटों से घिरा रहने पर भी वह निराश नहीं हुआ।" इसे मिश्र वाक्य में परिवर्तित कीजिए।
उत्तर: यद्यपि वह हर तरह के संकटों से घिरा था, तथापि निराश नहीं हुआ।
xx) "उससे बैठा नहीं जाता।" इस वाक्य को कर्तूबाच्य में परिवर्तित कीजिए।
उत्तर: मुझसे बैठा नहीं जाता।
xxi) "लड़के ने घर की राह ली।" इस वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए।
उत्तर: लड़के के द्वारा घर की राह ली गई।
xxii) भाववाच्य किसे कहते हैं?
उत्तर: क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध होता है, उसे 'भाववाच्य' कहते है।
xxiii) अव्ययीभाव समास की परिभाषा लिखिए।
उत्तर: जहाँ प्रथम पद या पूर्व पद प्रधान हो तथा समस्त पद क्रिया विशेषण अव्यय हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं।
3. प्रत्येक खंड में से एक-एक प्रशन का उत्तर दीजिए (प्रत्येक का उत्तर अनधिक 60 शब्दों में) :
3x2=6
खंड - क
i) "मुहब्बत तो कस्टम से इस तरह गुजर जाती है, कि कानून हैरान रह जाता है।"
(1+2=3)
(क) यह पंक्ति किस पाठ से उद्धृत है?
(ख) वक्ता के कथन का अभिप्राय स्पष्ट कीजिए।
ii) "मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है।"
(1+2=3)
(क) प्रस्तुत पंक्ति के लेखक का नाम लिखिए ।
(ख) मृत्यु के पहले क्या होता है ?
खंड - ख
i) "दुःख रात्रि में करें वंचना मेरी जिस दिन निखिल मही, उस दिन ऐसा हो करुणामय, तुम पर करुं नहीं कुछ संशय।"
(1+2=3)
(क) इस पद्यांश के रचनाकार का नाम लिखिए ।
(ख) प्रस्तुत पद्यांश का भावार्थ लिखिए ।
ii) "आँखों में जीवन के सपने तैयारी त्यौहार की है, नौरंगिया गंगा पार की है।"
(1+2=3)
(क) यह पद्यांश किस कविता से लिया गया है ?
(ख) "आँखों में जीवन के सपने" और "त्यौहार की तैयारी" का आशय स्पष्ट कीजिए ।
4. प्रत्येक खंड में से एक-एक प्रश्न का उत्तर दीजिए (प्रत्येक का उत्तर अनधिक 150-200 शब्दों में) :
5x3=15
4x1=4
खंड - क
५
i) नमक ले जाने के बारे में सफिया के मन में उत्पन्न द्वन्द्व का वर्णन कीजिए ।
५
ii)"उसने कहा था" कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त करें ।
खंड - ख
५
i) "आत्मत्राण" कविता के मुख्य प्रतिपाद्य का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
५
ii) "रामदास" कविता के उद्देश्य का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
खंड - ग
५
i) बिस्मिल्ला खाँ साहब के व्यक्तित्व के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डालें ।
५
ii) हेली की भविष्यवाणी क्या थी ? क्या उनकी भविष्यवाणी सत्य हुई ? अपने शब्दों में लिखिए।
खंड - घ
४
i) "दीपदान" एकांकी के शीर्षक की सार्थकता पर अपने शब्दों में टिप्पणी कीजिए ।
४
ii) "दीपदान" एकांकी के उद्देश्य को अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए ।
5. किन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर दीजिए (अनधिक 150 शब्दों में ) :
5x2=10
i) "जाँच अभी जारी है" कहानी के शीर्षक के औचित्य पर विचार कीजिए ।
ii) "कर्मनाशा की हार" कहानी की मूल संवेदना को अपने शब्दों में लिखिए ।
iii) "तीसरी-कसम" कहानी की नायिका हीराबाई का चरित्र-चित्रण कीजिए ।
6. किसी एक विषय पर निबंध लिखिए (अनधिक 300 शब्दों में) :
10x1=10
क) मेरे जीवन का उद्देश्य ।
ख) भूमण्डलीयताप वृद्धि के खतरे ।
ग) ऋतुराज वसन्त ।
घ) हिमालय की आत्मकथा ।
7. हिन्दी में अनुवाद कीजिए :
4x1=4
Man is a social animal. He cannot live and no person can be happy without sincere friends. But selfish persons cannot get friends. You cannot receive love unless you give it. Love is to be obtained only by giving love in return.
8. किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए (अनधिक 150 शब्दों में) :
5x1=5
क) अपने इलाके में आयोजित "भूकंप पीड़ितों के लिए धन संग्रह अभियान" विषय पर समाचार पत्र में छपने के लिए एक प्रतिवेदन लिखिए ।
ख) "स्वास्थ्य और योग" विषय पर दो मित्रों के बीच वार्तालाप को लिखिए ।
FOR EXTERNAL CANDIDATES ONLY
9. किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए (अनधिक 20 शब्दों में ):
1x4=4
i) काला भंवरा किसे कहा गया है ?
ii) किस दिन कवयित्री का ट्रांजिस्टर खुला रह गया था ?
iii) "फौज में भर्ती हुए उसे एक ही वर्ष हुआ" - यहाँ किसके बारे में कहा जा रहा है ?
iv) लुहार की पत्नी ने नवजात जेन के लिए क्या प्रार्थना की ?
v) 'आत्मत्राण' का क्या अर्थ है ?
10. किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें (अनधिक 60 शब्दों में ) :
3x2=6
i) "इसे ले जाओ, चेतावनी के बतौर बेत से पिटाई करो ।"
(क) यह पंक्ति किस पाठ से उद्धूत है ?
(ख) किसे बेंत से पीटने के लिए कहा गया है, और क्यों ?
ii) "दोनों रण-कुशल धनुर्धर नर,
दोनों सम बल, दोनों समर्थ, दोनों पर
दोनों की अमोघ, थी विशिख वृष्टि हो रही व्यर्थ ।'
(क) प्रस्तुत पद्यांश के कविता का नाम लिखें ।
(ख) पद्यांश का आशय स्पष्ट करें ।
iii) कवि रैदास के अनुसार चंदन-पानी, मोती-धागा, घन-मोर को स्पष्ट कीजिए ।
--------------- XXXXXX----------------
If you are appearing for the West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) Madhyamik Class 10th exam then it is very important for you to practice the last 5 years' question papers. You can collect more and more information by solving previous year question papers. You will get the last 5 years' question papers available on our website. You can download the previous year's question papers from our website for free.
How to Download West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) Madhyamik Class 10th Last 5 Year Question Paper in PDF.
1. Search on Google and any other browsers www.mysolutionpaper.com
2. From the Home page, click on the "WB Board" tab which is at the top of the page.
3. Then click on the “WBBSE” of the "WB Board" tab.
4. Then click on the desired link to download the papers.
5. Now, You can download & save the question paper PDF.
Friends, I hope that after reading this post you must have got an idea about the West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) Class 10th 2024 Hindi Question Paper. If you want to know about West Bengal Madhyamik Class 10th all subject question papers then you can check on our website. Question paper of all subjects of West Bengal Madhyamik class 10th is available on our website, you can also download all the question papers if you want.
If you have any queries related to this post, then you can ask your question through a comment in the comment box. We will be glad to help you.
Share this post with your friends on Facebook and Whatsapp so that your friends can also know about the West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) Class 10th Hindi 2024 Question Paper.
Thank You!
Visit Again!
Also, Read & Download This Question Paper :
1) Download West Bengal Madhyamik Class 10th All Subjects (Hindi Version) Question Paper PDF 2022
Important Note :
This is not an official site of ‘WBBSE’. We do not take any liability for the exam paper correctness, syllabus change and any other things.
0 Comments